Majedar Chutkule: चुट्कुले हमारी जिंदगी में जिंदादिली और गर्माहट घोलते हैं. इससे न सिर्फ आसपास की फिजा खुशनुमा बनती है, बल्कि हम बेहतर मानसिक, शारीरिक, सामाजिक जीवन जीने में भी सक्षम होते हैं.
> पत्रकार- 80 साल की उम्र में भी आप बीवी को डार्लिंग कहते हैं, इस प्यार का राज क्या है?
बूढ़ा व्यक्ति- बेटे 20 साल पहले इनका नाम भूल गया था, पूछने की हिम्मत नहीं हुई, इसलिए डार्लिंग कहता हूं...
> Teacher- A B C सुनाओ…
मंटू- A B C
Teacher- और सुनाओ..
मंटू- और सब बढ़िया, आप सुनाओ!
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> टीचर बच्चों से- कोई ऐसा वाक्य सुनाओ जिसमें
हिंदी, उर्दू, पंजाबी और अंग्रेजी का प्रयोग हो
टीटू- इश्क दी गली विच No Entry!
टीचर बेहोश
> चीकू और टीकू दोनों भाई एक ही क्लास में पढ़ते थे.
अध्यापिका- तुम दोनों ने अपने पापा का नाम अलग-अलग क्यों लिखा?
चीकू- मैडम फिर आप कहोगे कि नकल मारी है, इसीलिए.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
aajtak.in