Jokes: 'भारी वर्षा से ट्रेन लेट होगी', स्टेशन पर अनाउंसमेंट सुन टिल्लू ने दिया बड़ा मजेदार जवाब

हंसना किसी थेरिपी से कम नहीं है. अगर रोजाना दिल खोलकर हंसा जाए तो टेंशन कम हो जाती है. डॉक्टर्स के अनुसार, डिप्रेशन के मरीजों को लिए हंसना एक दवा के समान है.

Advertisement
Jokes in hindi Jokes in hindi

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2023,
  • अपडेटेड 6:51 AM IST

> टीचर- राहुल बताओ...अकबर ने कब तक शासन किया था ?
राहुल- मैडम जी....पेज नंबर 14 से लेकर पेज नंबर 22 तक.

> स्टेशन पर अनाउंसमेंट हो रही थी-  'भारी वर्षा की
वजह से ट्रेन लेट चलेगी'.
टिल्लू- वर्षा इतनी भारी है,
तो वर्षा को ट्रेन से उतार क्यों नहीं देते?

> बस एक लड़के की नजर पीछे की सीट
पर बैठी लड़की पर पड़ी
लड़का- पहचाना मुझे
लड़की- नहीं तो
लड़का- अरे हम दोनों एक ही क्लास में पढ़ते थे
लड़की- पढ़ती तो मैं थी
तू तो रोज मुर्गा ही बनता था
हो गयी न चौड़े में बेइज्जती.

Advertisement

> टीटू बिजली की दुकान पर गया और,
दुकानदार से बोला
एक काला बल्ब देना,
दुकानदार- भाई साहब, काले बल्ब का क्या करोगे?
टीटू- यार, दोपहर को अंधेरा करके सोना है.

> लड़की- भइया जी कोई स्टाइलिश साड़ी दिखाओ
दुकानदार- ये लो मैडम बनारसी साड़ी है.
लड़की- वाओ कितने की है ?
दुकानदार- 2 हजार की
लड़की - भइया सही पैसे लगाओ
मैं तो हर बार आपकी ही दुकान से ले जाती हूं.
दुकानदार- कुछ तो रहम करो मैडम
ये दुकान कल ही नई खुली है.

> लड़का- तुम बहुत खूबसूरत हो.
लड़की- ओह जानू.
लड़का- तुम तो बिल्कुल परियों जैसी हो.
लड़की- सच में?
लड़का- हाँ.
लड़की- और क्या कर रहे हो अभी?
लड़का- मज़ाक.

> एक बच्चा रो रहा था, उसके पिता ने रोने का कारण पूछा तो बच्चा बोला- 10 रुपये दो, तब बताऊंगा…
पिता ने बेटे को 10 रुपये दे दिए और कहा- अब बताओ बेटे! तुम क्यों रो रहे थे?
बच्चा बोला – मैं तो 10 रुपये के लिए ही रो रहा था, अब मिल गया.

Advertisement

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement