Hindi Jokes: तुम मेरे साथ करवाचौथ का व्रत रखोगे ना? पति का जवाब कर देगा लोटपोट

हंसना सेहत के लिए लाभदायक है. तनाव के कारण आजकल हर कोई किसी न किसी बीमारी से जूझ रहा है. ऐसे में हंसना टेंशन फ्री रहने के लिए एक औषधि के समान हो सकता है. हंसने-मुस्कुराने और खिलखिलाने के लिए आइए पढ़ते हैं वायरल चुटकुले.

Advertisement
Jokes in Hindi Jokes in Hindi

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST

>टिंकू - लोहा लोहे को काटता है....
हीरा हीरे को काटता है.
तभी पीछे से आकर एक कुत्ते ने उसे काट लिया.
अब अस्पताल में चल रहा है इलाज!

>पापा- बेटा तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ?
चिंटू- पापा 80% आए हैं.
पापा- लेकिन मार्कशीट पर तो सिर्फ 40% लिखा है?
चिंटू- बाकी के 40% आधारकार्ड लिंक होने पर सीधे अकाउंट में आएंगे.
दे चप्पल, दे चप्पल, दे चप्पल!

Advertisement

>घरवालों को लगता है, कहीं हमारा लड़का लव मैरिज ना कर ले,
पर उन्हें क्या पता, यहां तो लड़कियां भाव ही नहीं देती, लव मैरेज तो दूर की बात

ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें. 

>पत्नी- तुम मेरे साथ करवाचौथ का व्रत रखोगे ना?
मंटू- मैंने तुम्हें कभी कहा मेरे साथ दारू पीने चलो

>सुबह -सुबह पत्नी नींद से उठते ही बोली, “अजी सुनते हो...?”
पति- “बोलो! क्या हुआ...?”
पत्नी - “मुझे सपना आया कि आप मेरे लिए हीरों का हार लेकर आए हो!”
पति - ठीक है, तो वापिस सो जा और पहन ले!

>पति-पत्नी का एक घंटे से चल रहा झगड़ा
पति के द्वारा बोली गई सिर्फ एक लाइन में खत्म हो गई...
और वो लाइन थी...
सुंदर हो तो कुछ भी बोलोगी क्या...?

>टीचर- एक औरत एक घंटे मे 50 रोटी बना लेती है, तो तीन औरतें एक घंटे में कितनी रोटी बनाएंगी...
बच्चा- एक भी नही, क्योंकि तीनों मिलकर सिर्फ बातें करेंगी...!
बच्चे की बात सुनकर टीचर अभी तक बेहोश है...

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement