Hindi Chutkule: चुटकुले पढ़ चेहरे पर मुस्कुराहट आ ही जाती है. कुछ चुटकुले तो ऐसे होता है जिन्हें पढ़ने के बाद हम अपनी हंसी कंट्रोल ही नहीं कर पाते. तो आइए कुछ ऐसे ही चुटकुले पढ़ हंसते-हंसते हो जाते हैं लोटपोट.
> शादी के बाद पति ने कहा- तुमसे शादी करके मुझे एक फायदा हुआ है.
पत्नी - कौन सा फायदा?
पति - मुझे मेरे गुनाहों की सजा इसी जन्म में मिल गई.
> एक दर्जी बस में चढ़ा- उसके पास फोन आया, उसने फोन उठाया और बोला...
तू हाथ काटकर रख, मैं गला आकर काटूंगा,
इतना सुनकर पूरी बस खाली हो गई.
> लड़का अपनी गर्लफ्रेंड के घर गया, दरवाज खटखटाया.
ममता- कौन है?
लड़का- मैं हूं?
ममता- मैं कौन?
लड़का- अरे बेवकूफ....तू ममता और कौन.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
भिखारी - बाबूजी आप मुझे 150 रुपये देकर मेरी मदद कीजिए. मैं अपने परिवार से बिछड़ गया हूं.
मंटू- पहले बताओ तुम्हारा परिवार कहां है?
भिखारी - मल्टीप्लेक्स में फिल्म देख रहा है.
पति पत्नी से - तुम बाहर जाती हो तो मुझे डर लगता है.
पत्नी - मैं जल्दी आ जाऊंगी.
पति - इसी बात का तो डर लगता है.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)
aajtak.in