> मां - देखो बेटा शरारती लड़कों से दूर रहा करो.
चिंटू- मां, मैं इसी वजह से तो स्कूल नहीं जाता.
सुनते ही मां के उड़ गए होश.
> बेटा - मां मैं एक दिन बहुत बड़ा आदमी बनूंगा, आपकी झोली खुशियों से भर दूंगा.
मां - पहले ये बोतलें भरकर फ्रिज में रख नालायक.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> मिंकी- वाह बहन तू तो चुनाव लड़ रही है.
पिंकी- हां और देखना मैं पक्का जीतूंगी.
मिंकी- अच्छा तुझे ये चुनाव लड़ने का ख्याल कहां से आया.
पिंकी- अरे जब भी मेरी अपने पति से लड़ाई होती है, तो मैं ही तो जीतती हूं.
> टिंकू जब पहली बात जूते खरीदने गया-
टिंकू- मैंने आज दुकानदार को उल्लू बनाया.
मिंकू - कैसे?
टिंकू- एक जूते की कीमत पर दो जूते खरीदे,
कीमत एक ही पर लिखी थी.
मिंकू- दूसरे जूते पर रेट लिखना भूल गया होगा.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
aajtak.in