पाकिस्तान की धरती पर जांबाजी के झंडे गाड़कर लौट रहे विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के लए दिल्ली में सुबह से जोशो जुनून का माहौल है. हर तरफ हर गली मोहल्ले में चर्चा है तो बस अभिनंदन की. लक्ष्नीगर में तो मानो होली से पहले ही होली आ गई. लोगों ने जमकर नारेबाजी की. पाकिस्तान से भारत के जांबाज पायलट की रिहाई की खुशी में एक दूसरे को गुलाल लगाया. देखिये दिल्ली से आजतक संवाददाता सुशांत मेहरा की रिपोर्ट.