अगर ये कहा जाए कि इस बार के आम बजट में सरकार ने मेक इन रूरल इंडिया की धूम मचा दी तो ये गलत नहीं होगा. क्योंकि इस बार बजट में गांव खेती और किसान के हित में योजनाओं की जैसी झड़ी लगाई गई है वैसी शायद ही पहले कभी रही हो. अब सवाल ये है कि क्या गांव की ताकत से ग्लोबल ताकत बनेगा इंडिया?