सड़कों पर फर्राटे से दौड़ती ई-बाइक सभी ने देखी होगी, लेकिन यह बात किसी के गले नहीं उतरेगी कि पांच साल तक किसी भी तरह के सर्विसिंग चार्ज के बिना भी कोई ई-बाइक चल सकती है. राजस्थान के राजसमंद निवासी दो इंजीनियर भाइयों ने यह संभव कर दिखाया है. दोनों ने बैटरी चलित ऐसी मोपेड बनाई है, जो पांच साल तक बिना सर्विसिंग चलाई जा सकती है. साथ ही यह मोपेड दो घंटे में चार्ज होने के बाद सिर्फ 30 रुपये के खर्च में 80 किलोमीटर तक चलती है. इस मोपेड की खासियत जानने के लिए वीडियो देखें.