उत्तर प्रदेश की बरेली की रहने वाली रूहीना को उसके शौहर ने सिर्फ इस बात पर तीन तलाक दे दिया कि वो बेटे के बजाय बेटी को जन्म दे रही है. रूहीना की शादी बरेली में हुई है. उसके शौहर ने तलाक देकर उसे छोड़ दिया है. रूहीना मायके में है. शौहर ने इस कदर जुल्म किया है कि रूहीना इस बात का जिक्र करते-करते सहम जाती है और आंखों से आंसू बहने लगते हैं. देखिए पूरा वीडियो......