गुजरात के सूरत के मोरा गांव में बड़ा हादसा होने से टल गया. फायर ब्रिगेड की सूझबूझ के कारण झूले का बेयरिंग टूटने के कारण हवा में
अटके 50 लोगों की जान बच गईं. दरअसल, मेले में लगे राइडर झूले की अचानक से बेयरिंग टूट गई, जिससे झूला झूल रहे 50 लोग हवा में अटक गए. जिन्हें फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर हाईड्रोलिक क्रैन से कई घंटों की मशक्कत के बाद सुरक्षित नीचे उतारा. नीचे उतरने पर लोगों ने राहत की सांस ली और फायर ब्रिगेड की टीम का शुक्रिया अदा किया. वीडियो देखें.