उत्तर प्रदेश के एटा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. गुरुवार सुबह यहां एक स्कूल बस और ट्रक की टक्कर हो गई, जिसमें 13 स्कूली बच्चों की मौत हो गई है. यह दुर्घटना अलीगंज रोड पर हुई.
यूपी में शीत लहर का प्रकोप जारी है. ऐसे में सभी स्कूलों में 20 तारीख तक छुट्टी का एलान किया गया है. पुलिस ने पुष्टि की है कि सभी बच्चों को बस से निकाल लिया गया है और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यूपी के एडीजी दलजीत चौधरी ने कहा कि कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं. अगर किसी की गलती पाई गई तो हम कार्रवाई करेंगे.