नक्श और कीर्ति के मिलन के बाद ये रिश्ता क्या कहलाता है में कार्तिक को भी अपनी गलती का अहसास हो गया है. अब वो किसी भी तरह नायरा को खुश करना चाहते हैं. मगर जब वो कमरे में पहुंचे तो उन्होंने देखा कि नायरा चेहरे पर फेसपैक लगाए बैठी हैं. ऐसे में कार्तिक से भी कंट्रोल नहीं हुआ और उन्होंने शुरू कर दिया रोमांस. लेकिन इस बार नायरा कार्तिक से सिर्फ नाराज नहीं है, बल्कि वो काफी हर्ट हुई है. तो अब लगता है कि कार्तिक को उसे मनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ेगी.