आज हम धार्मिक संगठन के नाम पर टेरर फैक्ट्री बन चुकी सनातन संस्था के उस विस्फोटक सच का बड़ा खुलासा करेंगे...जो सनातन संस्था के उन साधकों के कबूलनामों पर आधारित है....साल 2008 में महाराष्ट्र के वाशी..ठाणे..और पनवेल में सिनेमाघर और थियेटरों के बाहर बम धमाके हुए थे..इन बम धमाकों के आरोप में महाराष्ट्र एटीएस ने सनातन संस्था के छह लोगों को गिरफ्तार किया था..जिसमें से दो लोगों को सजा सुनाई गई..जबकि चार आरोपी बरी हो गये...बरी हुए दो आरोपियों से आजतक की स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम ने पहचान छिपाकर बात की..
Political pressure saved the suspect Sanatan Sanstha from a potential ban nine years ago.