देश की नारी शक्ति इस बार गणतंत्र दिवस की परेड में अपनी जांबाजी दिखाएंगी. सीआरपीएफ की डेयरडेविल्स टीम पहली बार राजपथ पर 26 जनवरी के मौके पर मोटरसाइकिल के जरिए अलग-अलग तरीके के करतब दिखाएगी. इनके करतब में 9 शानदार तरीके शामिल हैं. महिला डेयरडेविल दस्ते का नेतृत्व कर रही सीमा नाग ने आजतक से बातचीत में कहा कि उनकी इस टीम की स्थापना 2014 में की गई थी. इससे पहले स्टेचू ऑफ यूनिटी की परेड में भी इन लोगों ने इसी तरीके के करतब दिखाए थे.