राजकोट के राजा मनोहरसिंह के निधन के बाद अब उनके बेटे और राजकोट स्टेट के 17वें राजा मांधाता सिंह जाडेजा का राजतिलक का कार्यक्रम मंगलवार से शुरु हो चुका है. 8 से 30 जनवरी के दौरान उनका राजतिलक क्षत्रिय समुदाय की आन-बान-शान के साथ किया जाएगा. इस मौके पर अभूतपूर्व राजसूय यज्ञ का आयोजन किया गया हैं. जिसमें वैदिक मंत्रोच्चार के साथ-साथ 300 ब्राह्मण आहुति देंगे. देश में आज से पहले कभी इस प्रकार का राजतिलक नहीं किया गया है.