जिसने पिछले चार महीने से अलवर में आतंक मचा रखा है. ये तेंदुआ अब तक 5 लोगों को शिकार बना चुका है. लेकिन वन विभाग अब तक इसे पकड़ने में नाकाम रहा है. अलवर जिले के सारिस्का बाघ अभ्यारण्य से सटे थानागाजी क्षेत्र के जैतपुर गांव में जंगल में गई एक महिला का तेंदुए ने शिकार कर लिया.
इसी तरह सरिस्का के आस-पास अब तक चार महिलाओं सहित 5 लोगों का शिकार हो चुका है. ग्रामीणों का आरोप है कि सरिस्का प्रसासन ने नरभक्षी तेंदुए को पकड़ने के बजाय दूसरे बेकसूर 4 तेंदुओं को जल्दबाजी में पकड़ कर पिंजरे में सलाखों के पीछे डाल दिया है.