ट्विटर पर फर्जी तस्वीरों से भारत को बदनाम करने का पाकिस्तानी गोरखधंधे की खुली पोल. पाकिस्तानी रक्षा मंत्रालय का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड. जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में एनकाउंटर. सुरक्षाबलों ने 6 आतंकियों को किया ढेर. मारे गए 6 आतंकियों में सभी पाकिस्तान के नागरिक. सुरक्षाबल के ज्वाइंट ऑपरेशन में बड़ी कामयाबी. मारे गए 6 आतंकियों में एक लश्कर कमांडर जकी उर रहमान लखवी का भतीजा. मसूद अजहर के भांजे के मारे जाने के बाद बड़े आतंकी के करीबी परिवार वाले के ढेर होने की दूसरी खबर. सेना को मिली बड़ी कामयाबी.