दिल्ली में जारी सियासी गतिरोध को लेकर अब जेडीयू ने भी केजरीवाल की मांग का समर्थन किया है. पार्टी प्रवक्ता केसी त्यागी ने पीएम से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है. उन्होंने कहा कि किसी राज्य की चुनी हुई सरकार से नौकरशाही अगर असहयोग करें तो ये ठीक नहीं. ऐसा अगर दूसरे राज्यों में हो तो क्या होगा. उन्होंने दिल्ली को पूर्ण राज्य के दर्जे की मांग का भी समर्थन किया. केसी त्यागी से बात की है आजतक संवाददाता अशोक सिंघल ने.