आज देशभर में करवा चौथ की धूम है. कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाने वाला करवा चौथ व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए खास होता है. पति और पत्नी का रिश्ता सबसे बड़ा और पवित्र रिश्ता माना जाता है और इसी रिश्ते को मजबूत करने के लिए ही करवा चौथ का त्यौहार मनाया जाता है. लेकिन सवाल है कि कनाडा में जिनके पति हैं वो कैसे मनाएंगी करवा चौथ?
Karwa Chauth 2018 will be celebrated today on 27th October.Know How women celebrate Whose husband is in Canada.