झारखंड में सत्ता की फेरबदल के बहाने रांची का रण आज मोदी विरोधियों के लिए बड़ी सौगात लेकर आया जहां पर एक मंच पर मौजूद होकर अपनी ताकत दिखाने, मोदी को ललकारने और आगे आने वाले तमाम दूसरे राज्यों के विधानसभा चुनावों में भी मोदी सरकार को एक बड़ा मैसेज देने की कोशिश विपक्ष ने की. माना जा रहा है कि आने वाला वक्त बीजेपी के लिए आसान नहीं होने वाला है क्योंकि इस मंच के जरिए संदेश साफ-साफ है. मोदी Vs ऑल की लड़ाई अब आगे आने वाले वक्त में देखी जाएगी. देखें वीडियो.