राजस्थान के जयपुर में पुलिस कांस्टेबल द्वारा युवक डंडा मारने के बाद भड़की हिंसा में एक युवक की मौत हो गई है. डंडा मारने की घटना सामने आने के बाद लोगों ने थाने का घेराव किया और वाहनों में आग लगा दी. स्थिति पर नियंत्रण के लिए पुलिस ने बड़ी संख्या में फोर्स मंगवाई और भीड़ पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े. पुलिस की ओर से की गई फायरिंग में एक युवक की गोली लगने मौत हो गई. इसके बाद हिंसा और भड़क उठी. जयपुर के आसपास के 5 थाना इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है.