फौजियों की शहादत का भारत ने लिया बदला, POK में आधा किलोमीटर अंदर घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक. पुंछ के करीब पाकिस्तानी इलाके रावलकोट में घुसकर भारतीय सेना की कार्रवाई, ढेर किए बलूच रेजिंमेंट के 4 जवान. PoK में करीब 45 मिनट चला भारतीय सेना का ऑपरेशन, पहले IED धमाके, बाद में गोलीबारी कर दुश्मन को किया ढेर. ऑपरेशन में लाइट मशीन गन और एसॉल्ट राइफल का इस्तेमाल, सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सही सलामत लौटे भारतीय कमांडो.