इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2018 के दूसरे दिन के दूसरे अहम सत्र दि सैफ्रन टाइड में असम के वित्त मंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा, कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला, तृणमूल कांग्रेस सांसद काकोली घोष दस्तीदार और सीपीआई-एम नेता डॉ फॉद हलीम ने शिरकत की. इस सत्र का संचालन कर रहे इंडिया टुडे के कंसल्टिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई के एक सवाल के जवाब में हिमंता बिस्वा ने दावा किया कि 2019 लोकसभा चुनावों में बीजेपी नॉर्थ ईस्ट में 25 में से 19 सीटों पर जीत दर्ज करने जा रहा है.
ndia Today Conclave East 2018 second day second session The saffron tide.