जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के बाद राज्य के हालात को लेकर चारों तरफ चर्चा जारी है. कश्मीर के कई इलाकों में अभी भी धारा 144 लागू है और राज्य के नेताओं को हिरासत में रखा गया है. मानवाधिकार सहित तमाम मुद्दों पर सवालों के इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2019 में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने जवाब दिए. उन्होंने कहा कि कश्मीर में सामान्य व्यवस्था बहाल हो चुकी है. घाटी में चीजें उस रास्ते पर जा रही हैं जैसा कश्मीरी चाहते हैं.