स्वतंत्रता दिवस पूरे देश के लिए उत्सव का दिन है. इस दिन लोग छुट्टी मनाते हैं. लेकिन उन लोगों को छुट्टी नहीं मिलती जिनका दायित्व ऐसे समय पर अतिरिक्त सुरक्षा देना है. राष्ट्रीय पर्व है लिहाजा, सुरक्षाबल हर पल अलर्ट पर रहते हैं, ताकि हमारे उत्सव में कोई खलल न पड़ सके. LoC से LAC तक भारतीय सेना के जवानों का जोश हाई है.