आज हल्ला बोल में दिल्ली की राजनीति और दिल्ली विधानसभा चुनाव पर चर्चा हुई. कार्यक्रम के दौरान AAP, BJP और कांग्रेस प्रवक्ताओं ने अपनी- अपनी पार्टी का पक्ष जनता के सामने रखा. इस दौरान जनता ने पार्टी प्रवक्ताओं पर सवाल दागे. शो के दौरान जब कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक से एक छात्रा ने पूछा कि आखिर क्यों कांग्रेस को लोग वोट नहीं करते तो देखें रागिनी नायक ने क्या जवाब दिया.
During Halla Bol, a journalism student asked Congress spokesperson Ragini Nayak why Congress is vanishing away from roads and why it looks like that the Delhi elections are majorly between AAP and BJP? Here is what Congress spokesperson replied.