गुजरात में भी किसान बेहाल, कर्ज में डूबे किसान दे रहे हैं जान. गुजरात में वोटिंग के लिए चंद दिन बचे हैं, कोई किसानों का कर्ज माफ करने की बात कर रहा है तो कोई अगले 5 साल में किसानों की आमदनी दोगुनी करने का सपना दिखा रहा है. रैलियों के मंच पर तमाम नेता किसानों के नाम की माला जप रहे हैं. लेकिन गांवों में किसानों की जिंदगी कैसी चल रही है ये जानने आज तक पहुंचा गुजरात के गांव में. देखें- ये पूरा वीडियो.