भारत में हर साल कई पायलट ड्रिंकिंग टैस्ट में फेल हो जाने के कारण अपना फ्लाइंग लाइसेंस गवां बैठते हैं. असल में भारत में ड्रिंक एंड फ्लाई के नियम दुनिया में सबसे सख्त हैं. जिसके चलते भारत में नशे की वजह से पकड़े जाने वाले पायलटों की तादाद ज्यादा है. तो चलिए आज बताते हैं आपको कि भारत में ज़मीन से लेकर आसमान तक ड्रिंक एंड ड्राइव को लेकर क्या नियम हैं.