दिल्ली पुलिस दिल की पुलिस, जो करे देश का काम. आजकल दिल्ली में पुलिस बैरिकेडिंग के पास आपको इस तरह स्लोगन दिखाई देंगे. इस स्लोगन से साफ है कि पुलिस अपनी छवि को बदलने की कोशिश में जुटी है. लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने देखा कि कई लोग ऐसे हैं जो रोज कमाते थे औऱ रोज खाते थे. इनके लिए पुलिस ने अपनी तरफ से अपने खर्च पर जरूरतमंदों को खाना पहुंचाना शुरू किया. धीरे-धीरे आम लोगों की मदद से पुलिस ने इस काम को बढ़ा दिया औऱ कई इलाकों में खाना देने लगे. देखें वीडियो.
Delhi Police on April 22 has put up banners with the slogan Delhi Police Dil Ki Police on the barricades throughout the national capital. Watch this video.