दिल्ली के सरकारी अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल चौथे दिन शनिवार को भी जारी रही. डॉक्टरों ने नेशनल मेडिकल कमीशन बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए ओपीडी और आपातकालीन सेवाओं को बंद रखा. राजधानी व बाहर के मरीजों की अस्पतालों में भीड़ रही. डॉक्टरों के उपलब्ध नहीं होने की वजह से मरीजों को आपातकालीन वार्ड या अस्पतालों में इंतजार के लिए मजबूर होना पड़ा. क्या हैं वो मांगे, जिनको लेकर दिल्ली की सड़कों पर हैं हजारों डॉक्टर्स? आजतक संवाददाता सुशांस मेहरा की ये खास रिपोर्ट देखिए.