देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस में एक नए युग की शुरुआत हो गई है. सोनिया गांधी के बाद अब कांग्रेस राहुल राज में आगे बढ़ेगी. राहुल गांधी उस समय कांग्रेस की कमान संभाल रहे हैं, जब पार्टी सबसे कमजोर दौर से गुजर रही है. शनिवार को राहुल गांधी की ताजपोशी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. कांग्रेस मुख्यालय में ढोल-नगाड़े बजते रहे और पटाखे फोड़े गए. ताजपोशी के दौरान सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और रॉबर्ट वाड्रा समेत कई दिग्गज कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. अब सवाल यह है कि क्या राहुल गांधी की ताजपोशी से कांग्रेस मजबूत होगी? देखिए पूरा वीडियो.....