आजतक लेकर आए हैं जावेद अख्तर और तारिक फतेह जैसी दो मशहूर शख्सियतों को एक मंच पर. जहां उन्होंने देश के मौजूदा हालात और मुद्दों को लेकर रखी अपनी बेबाक राय. ये वे हालात और मुद्दे हैं- जिन पर लगातार बातें हो रही हैं, लेकिन वो बातें सार्वजनिक मंच पर खुलकर नहीं हो रहीं. इस रायशुमारी और चर्चा के दौरान ऐसे भी मौके आए जब लगा कि दोनों के बीच कोई जुबानी जंग छिड गई हो, लेकिन बता दें कि जावेद अख्तर और तारिक फतेह, दोनों एक-दूसरे के करीबी रहे हैं. एक-दूसरे का सम्मान करते हैं, लेकिन जब मौका आता है तो एक दूसरे पर सवाल भी उठाते हैं और मुद्दों के आधार पर एक दूसरे के विरोधाभास को एक्सपोज करते हैं.