गुजरात के बनासकांठा में एक साध्वी के घर पर छापा मारकर पुलिस ने सवा करोड़ रुपये, दो किलो सोना और शराब की बोतलें बरामद करने का दावा किया है. साध्वी जयश्री गिरी पहले से कई तरह के विवादों में रही हैं.
उन पर कत्ल जैसे संगीन इल्जाम भी हैं. साध्वी के खिलाफ कार्रवाई एक व्यापारी की शिकायत पर हुई है, जिसका आरोप है कि साध्वी ने उसका पांच करोड़ का सोना उधार लेकर डकारने की कोशिश की है. पुलिस साध्वी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, बनासकांठा के मुक्तेश्वर मठ की साध्वी जयश्रीगिरी पूरे इलाके में दबंग साध्वी के तौर पर मशहूर हैं. कुछ दिन पहले ही साध्वी ने अपने मठ में गुजरात के प्रसिद्ध गायक कीर्तिदान गढ़वी के गायन पर खुश होकर 2000 के नए नोट उड़ाए थे.