चीन की नई साजिश का खुलासा हुआ है. वो साजिश जिसके जरिए ड्रैगन भारत में कुदरती तबाही मचाने की फिराक में है. चीन ब्रह्मपुत्र नदी पर एक के बाद एक बड़े बांध बना रहा है. कुछ बांध तो तैयार हैं और कुछ बन रहे हैं. चीन की ये साजिश अगर कामयाब हो गयी तो भारत में बाढ़ और सूखे जैसे हालात करने में वो कामयाब हो सकता है. चीन के इसी खुराफाती दिमाग की आज हम करने जा रहे हैं स्कैनिंग. देखिए चीन की डैमवाली साजिश का खतरनाक प्लान. देखें वीडियो.