कुछ साल पहले तक हमारे देश में भक्तों को एक अलग ही नज़र से देखा जाता था. कितना सम्मान होता था किसी भक्त का. लेकिन फिर आया साल 2014 देश में सरकार बदली और साथ में बदला लोगों का मिज़ाज. कांग्रेस ने मोदी समर्थकों को भक्तों की संज्ञा दे दी. और भक्त शब्द का सम्मान ऐसा लुढ़का ऐसा लुढ़का की पूछो मत. लेकिन जिस भक्त शब्द से कांग्रेस को इतनी एलर्जी थी आज वही शब्द कांग्रेस अध्यक्ष के लिए सम्मान की तरह यूज़ किया जा रहा है. चौंक गए न तो चलिए बताते हैं आपको पूरा किस्सा.