यूपी के लखीमपुर खीरी में थाना सदर कोतवाली क्षेत्र की पॉश कॉलोनी काशीनगर में कोचिंग के लिए जा रही उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री कमलेश मिश्रा की सगी बहन के गले से सोने की चेन खींचकर दो बाइक सवार लुटेरे फरार हो गए. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि कैसे एक लड़की कोचिंग के लिए जा रही है तभी बाइक पर दो अज्ञात लुटेरे पहुंचते हैं और कुछ ही दूर खड़े होकर लड़की को जाता देखते हैं इस पर एक युवक बाइक से उतरकर लड़की के पास जाता है उसके गले में पड़ी सोने की चेन खींच कर भाग जाता है. वीडियो देखें.