एक जीता जागता शहर बेरूत बारूद की बर्बादी से ऐसा बदहाल हुआ कि जिंदगी थम सी गई है. घायल तड़प रहे हैं, मृतकों की तादाद में लगातार इजाफा होता जा रहा है, लोग अपनों को तलाश रहे हैं. एक बंदरगाह पर सालों से इकट्ठा करके रखे गए अमोनियम नाइट्रेट ने खौफ का ऐसा मंजर सामने लाकर रख दिया है जो सालों तक जेहन से हट नहीं पाएगा. आजतक आपको दिखा रहा है इस बर्बादी की आंखों देखी. देखिए ये खास रिपोर्ट.