इस बार अयोध्या में दिवाली मनाने खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंच रहे हैं. यूपी की सत्ता में बीजेपी के 14 साल का वनवास इस बार खत्म हुआ. तो अयोध्या की बेमिसाल दिवाली का वनवास भी इस बार खत्म हुआ. राम की पौड़ी का एक-एक कोना रंगबिरंगी रौशनी में नहाया हुआ है . लेज़र शो के जरिये रामलीला का के इस अनूठे मंचन को भी अयोध्या नगरी पहली बार देख रही है...और महसूस कर रही है वही खुशी....वही गौरव...जो भगवान राम के दौर में अयोध्यावासी महसूस करते थे...आज रात ये रौनक...राम की पौड़ी की ये छटा और भी निराली होने वाली है..क्योंकि आज रात यहां होगी मुख्यमंत्री योगी की रामलीला...जहां एक साथ रौशन होंगे खुशियों के लाखों दीप.