75 साल के अमिताभ. सिनेमा की दुनिया का ऐसा सिकंदर जो अपने किरदारों के साथ फिल्मों का मुकद्दर तय करता है. वो हीरो, जिसे 75 की उम्र में भी मिलेनियम स्टार कहा जाता है. दिलचस्प ये, कि अमिताभ आज भी ये खिताब अपनी हर फिल्म के साथ पुख्ता करते हैं. जैसे नौजवानी के दिनों में वो जो डायलॉग था- मैं आज भी फेंके हुए पैसे नहीं उठाता. इस उम्र में भी अमिताभ कुछ ऐसे फरमाते हैं- मैं आज भी औरों के किए हुए किरदार नहीं निभाता...