दिवंगत सदाबहार अभिनेता नेता शशि कपूर का कोकिला बेन अस्पताल से घर लाया गया पार्थिव शरीर ... जुहू स्थित जानकी कुटीर में अंतिम बार पहुंचे शशि कपूर. जानकी कुटीर में शशि कपूर को श्रद्धांजलि देने उमड़ी हस्तियां ... अभिनेता संजय दत्त और अनिल कपूर ने किए अंतिम दर्शन. जानकी कुटीर से शशि कपूर के पार्थिव शरीर को पृथ्वी थिएटर लाया जा सकता है ... शशि कपूर का पृथ्वी थिएटर से था गहरा जुड़ाव.