हर्षिल घाटी में कुदरत ने भारी तबाही मचाई है. धराली में बादल फटने के बाद सैलाब आया और यह विनाशकारी प्रलय खीर गंगा नदी से होते हुए भागीरथी में आया। भागीरथी नदी ने हर्षिल में अपनी विनाश लीला दिखाई. हर्षिल में भारतीय सेना का महत्वपूर्ण कैंप पूरी तरह से मलबे में बदल गया है. आज तक की टीम सबसे पहले ग्राउंड जीरो पर पहुंची. देखें एक्सक्लूसिव रिपोर्ट.