उत्तराखंड में भारी बारिश और भूस्खलन से हालात गंभीर हैं, कई नदियां उफान पर हैं और सड़कें बंद हो गई हैं. मौसम विभाग ने 30 जून को नौ जिलों में रेड अलर्ट और 1, 2, 3 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. प्रशासन ने लोगों से अतिरिक्त सतर्कता बरतने, नदी नालों के पास न जाने और पर्यटकों को पर्वतीय इलाकों की यात्रा से बचने की अपील की है.