चमोली: पर्यटकों के लिए खुली विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी, पहले उमड़ी सैलानियों की भीड़

चमोली की प्रसिद्ध घाटी को पर्यटकों के लिए खोल दी गई है. घाटी में पहले ही दिन बड़ी संख्या में सैलानी इस मनमोहक घाटी का दीदार करने पहुंचे, जिनका वन विभाग ने मैन गेट पर स्वागत किया. अधिकारी ने कहा, 'वन विभाग ने फूलों की घाटी में पर्यटकों के स्वागत के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.'

Advertisement
पर्यटकों के लिए खुली विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी. पर्यटकों के लिए खुली विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी.

कमल नयन सिलोड़ी

  • चमोली,
  • 01 जून 2025,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST

उत्तराखंड के चमोली स्थित विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी (Valley of Flowers) आज यानी एक जून से पर्यटकों के लिए खोल दी गई है. आज सुबह 7 बजे नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के मुख्य द्वार पर विधिवत पूजा-अर्चना के साथ घाटी को सैलानियों के लिए खोला गया. पहले ही दिन बड़ी संख्या में पर्यटक इस मनमोहक घाटी का दीदार करने पहुंचे, जिनका वन विभाग ने मैन गेट पर स्वागत किया.

Advertisement

ये फूल घाटी अपनी मनमोहक सुंदरता और जैव विविधता के लिए जाना जाता है और इस साल पर्यटकों के लिए एक अतिरिक्त सुविधा भी जोड़ी गई है. अब आप घर बैठे ऑनलाइन भी फूलों की घाटी की बुकिंग कर सकते हैं. जून महीने में 62 सैलानियों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी जहां की 500 से अधिक देसी-विदेशी फूल खिलते हैं. इस घाटी का दीदार करने के लिए हजारों की संख्या में जून से लेकर अक्टूबर तक सैलानी यहां पहुंचते हैं.

जोशीमठ एसडीएम चंद्रशेखर वशिष्ठ ने बताया कि वन विभाग ने फूलों की घाटी में पर्यटकों के स्वागत के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. दुर्गम पहाड़ी रास्तों को दुरुस्त कर दिया गया है और जहां-जहां ग्लेशियरों के कारण रास्ते क्षतिग्रस्त हुए थे, उन्हें भी ठीक कर दिया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement