उत्तराखंड की IPS रचिता जुयाल ने क्यों दिया इस्तीफा? सामने आई वजह

Uttarakhand IPS Rachita Juyal Resign: रचिता जुयाल ने कहा कि उन्होंने पिछले 10 वर्षों में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है. वह उत्तराखंड की निवासी हैं और भविष्य में भी राज्य के कल्याण से जुड़ी रहेंगी. 

Advertisement
आईपीएस रचिता जुयाल आईपीएस रचिता जुयाल

aajtak.in

  • देहरादून ,
  • 03 जून 2025,
  • अपडेटेड 9:44 AM IST

उत्तराखंड की आईपीएस अधिकारी रचिता जुयाल ने बीते दिनों नौकरी से इस्तीफा दे दिया. उनके इस्तीफे के बाद अटकलों का दौर शुरू हो गया. लोग कयास लगाने लगे कि आखिर आईपीएस रचिता जुयाल ने नौकरी क्यों छोड़ी. ऐसे में अब अटकलों पर विराम लगाते हुए रचिता जुयाल ने कहा है कि उनके इस्तीफे के पीछे का कारण पूरी तरह से व्यक्तिगत है. 

Advertisement

न्यूज एजेंसी से बात करते हुए उत्तराखंड कैडर की 2015 बैच की भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी ने कहा कि उन्होंने 10 साल की सेवा पूरी करने के बाद इस्तीफा दिया और इसका कारण "पूरी तरह से व्यक्तिगत" है. 

उन्होंने कहा कि हर किसी के सपने और आकांक्षाएं होती हैं, और वह कोई अपवाद नहीं हैं. अपने परिवार के सदस्यों के साथ लंबी चर्चा के बाद यह फैसला लिया है. 

रचिता जुयाल ने आगे कहा कि उन्होंने पिछले 10 वर्षों में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है. वह उत्तराखंड की निवासी हैं और भविष्य में भी राज्य के कल्याण से जुड़ी रहेंगी. 

रचिता ने शुक्रवार को मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को अपना इस्तीफा सौंपा था. फिलहाल, उनके इस्तीफे पर अंतिम फैसला शासन को लेना है. 

दरअसल, ऐसी अटकलें थीं कि प्रशासनिक हस्तक्षेप के कारण अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में असमर्थ होने के कारण जुयाल ने इस्तीफा दिया. वहीं, पूर्व राज्य कांग्रेस प्रमुख गणेश गड़ियाल ने दावा किया था कि भ्रष्ट गतिविधियों में लिप्त एक पुलिस अधिकारी को रंगे हाथों पकड़ने के बाद जुयाल पर इस्तीफा देने का दबाव बनाया गया था. 

Advertisement

रचिता जुयाल की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने फिल्ममेकर और डायरेक्टर यशस्वी से शादी की है. यशस्वी फेमस डांसर/एंकर राघव जुयाल के भाई हैं. वहीं, रचिता के पिता भी पुलिस सेवा में रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement