उत्तराखंड में 250 पाक नागरिकों की मौजूदगी पर प्रशासन अलर्ट, 27 अप्रैल तक लौटने का आदेश, एलटीवी धारकों को राहत

जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. इसी बीच उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय ने राज्य में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं. आदेश के मुताबिक, सामान्य वीजा पर रह रहे पाक नागरिकों को 27 अप्रैल और मेडिकल वीजा पर आए नागरिकों को 29 अप्रैल तक भारत छोड़ना होगा. हालांकि, दीर्घकालिक वीजा (LTV) धारकों को इस आदेश से छूट दी गई है.

Advertisement
पाक नागरिकों पर नजर रख रही पुलिस. (Representational image) पाक नागरिकों पर नजर रख रही पुलिस. (Representational image)

aajtak.in

  • देहरादून,
  • 26 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 9:19 AM IST

उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय ने राज्य में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को निर्धारित तिथि तक भारत से लौटने का आदेश जारी किया है. सामान्य वीजा पर रह रहे पाक नागरिकों को 27 अप्रैल तक और मेडिकल वीजा धारकों को 29 अप्रैल तक भारत छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं.

एजेंसी के अनुसार, यह आदेश दीर्घकालिक वीजा (LTV) धारकों पर लागू नहीं होगा. वर्तमान में उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में लगभग 250 पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं, जिनमें से 247 नागरिक दीर्घकालिक वीजा पर भारत आए हुए हैं, जो अधिकतर पाकिस्तानी हिंदू हैं.

Advertisement

उत्तराखंड पुलिस के अनुसार, दीर्घकालिक वीजा (LTV), ऑफिसियल और डिप्लोमैटिक वीजा को फिलहाल रद्द नहीं किया गया है. इसलिए, 247 LTV धारकों को इस आदेश से छूट दी गई है. वहीं राज्य में शॉर्ट टर्म वीजा (STV) पर रह रहे तीन पाक नागरिकों में से दो को वापस भेजा जा चुका है और एक को भेजने की प्रक्रिया चल रही है.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के सोलापुर में 25 पाकिस्तानी नागरिकों की मौजूदगी... पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रशासन रख रहा नजर

हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के प्रति सख्त रुख अपनाया है. इसके बाद विभिन्न राज्यों में रह रहे पाक नागरिकों की स्थिति की समीक्षा की जा रही है और उनके वीजा की वैधता और प्रवास की मंशा की जांच की जा रही है.

Advertisement

पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के प्रशासन को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में रह रहे पाक नागरिकों की निगरानी करें और तय समय सीमा के भीतर वीजा नियमों के पालन को सुनिश्चित करें. सुरक्षा के लिहाज से यह कदम एहतियाती माना जा रहा है. उत्तराखंड सरकार ने स्पष्ट किया है कि दीर्घकालिक वीजा धारकों को राहत दी जाएगी, लेकिन शॉर्ट टर्म और अन्य श्रेणी के पाक नागरिकों को तय समय पर देश छोड़ना होगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement