उत्तराखंड: चमोली में ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग पर मलबा गिरने से जाम, कई वाहन फंसे

उत्तराखंड के चमोली जिले में ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ी मलबा आ जाने के कारण लंबा जाम लगा हुआ है और वाहन फंस गए हैं.

Advertisement
चमोली में हाइवे पर मलबा गिरने से जाम चमोली में हाइवे पर मलबा गिरने से जाम

कमल नयन सिलोड़ी

  • चमोली,
  • 13 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 9:22 AM IST
  • उत्तराखंड के चमोली में लैंडस्लाइड का खतरा
  • सड़क पर मलबा गिरने से लगा लंबा जाम

पहाड़ी इलाकों में लगातार बारिश होने की वजह से भूस्खलन का डर बना हुआ है. उत्तराखंड के चमोली जिले में ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ी मलबा आ जाने के कारण लंबा जाम लगा हुआ है और वाहन फंस गए हैं.  

चमोली में गुरुवार रात को हुई तेज़ बारिश के कारण ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पागलनाले के पास मलबा आ गया. इसी की वजह से यहां पर रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया.

Advertisement

ऋषिकेश, देहरादून और अन्य इलाकों से आने-जाने वाले लोगों को यहां पर काफी परेशानी हुई. अब शुक्रवार सुबह प्रशासन को इसके बारे में सूचना दी गई है और मशीनों को लगाकर मलबा हटाने की कोशिश की जा रही है. 

यहां राज्य के परिवहन विभाग की बस भी मलबे में फंस गई है, हालांकि अभी तक हालात सामान्य ही हैं और जाम में फंसे लोग सिर्फ मलबा हटने का इंतज़ार कर रहे हैं. 

पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही है लैंडस्लाइड

गौरतलब है कि बारिश के इस सीज़न में हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों में लैंडस्लाइड की घटनाएं हो रही हैं. अभी बुधवार को ही हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में लैंडस्लाइड हुआ था, जहां पर ऐसे ही पहाड़ से गिरे मलबे के नीचे सड़क से गुज़र रहे वाहन आ गए थे. 

Advertisement

किन्नौर की लैंडस्लाइड में करीब 15 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. पहाड़ों से लगातार पत्थर बरसने के कारण एजेंसियों को राहत बचाव का काम करने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement