हाईवे पर दिल दहला देने वाला एक्सीडेंट ... 3 गाड़ियों की जबरदस्त टक्कर, तीन लोगों ने गंवाई जान

देहरादून-डोईवाला के बीच हाईवे पर दर्दनाक हादसे में 5 साल के मासूम सहित तीन लोगों की मौत हो गई और छह लोग इस बड़ी दुर्घटना में घायल हो गये. एंबुलेंस के जरिए घायलों को राजधानी देहरादून के दून अस्पताल में 108 के माध्यम से भर्ती कराया गया. पुलिस की माने तो मामले की जांच जारी है हादसे के कारणों का पता लगाने का प्रयास किये जा रहे है.

Advertisement
दुर्घटना के बाद क्षतिग्रस्त कार दुर्घटना के बाद क्षतिग्रस्त कार

सागर शर्मा

  • देहरादून,
  • 27 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST

उत्तराखंड के देहरादून (Dehradun) में बुधवार सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. देहरादून-डोईवाला हाईवे पर गाड़ियों के बीच जबरदस्त टक्कर (car collision in highway) हो गई. घटना इतनी भयावह थी की गाड़ियों के परखच्चे उड़ गये. इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं छह लोग घायल होकर अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं. 

 मिली जानकारी के अनुसार देहरादून-डोईवाला हाईवे पर जहां से कुवांवाला जंगल शुरू होती है, वहीं पर हादसा हुआ है. बुधवार सुबह  तीन गाड़ियों की आपस में जबरदस्त टक्कर हो गई. इसके बाद देहरादून डोईवाला हाईवे पर अफरा तफरी मच गई. मौके पर ही तीन लोगों ने दम तोड़ दिया. आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. तब जाकर पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. 

Advertisement

गाड़ियों के उड़ गए परखच्चे
बताया जाता है कि दुर्घटना इतनी भीषण थी कि एक गाड़ी जाकर डिवाइडर पर चढ़ गई. वहीं दूसरी गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. तीसरी गाड़ी हाईवे के किनारे पेड़ से जा टकराई. हादसे में 5 साल की एक मासूम और उसकी मां ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.  वहीं एक अन्य व्यक्ति की भी मौत हो गई. घटना में 6 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. 

6 लोग घायल होकर पहुंचे अस्पताल 
घायलों को दुर्घटना के बाद आनन फानन मे दून अस्पताल लाया गया. उधर पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. हादसा कैसे हुआ इसकी भी बारीकी से जांच की जा रही है. घटना में 3 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है और 06 लोग घायल हो गए है. ,मृतको में माँ बेटी शामिल है घटना के बाद पुलिस की पड़ताल जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement