उद्योगपति मुकेश अंबानी शनिवार को बदरीनाथ धाम पहुंचे. यहां पर उन्होंने भगवान कुबेर और मां लक्ष्मी की पूजा आराधना की. मुकेश अंबानी सुबह 8 बजकर 50 मिनट पर बदरीनाथ पहुंचे. बदरीनाथ धाम उत्तराखंड में स्थित है और हिन्दुओं के पवित्रतम तीर्थ स्थलों में गिना जाता है. तस्वीरों में मुकेश अंबानी तिलक लगाए बदरीनाथ धाम में सुरक्षा अधिकारियों के साथ दिख रहे हैं.
मुकेश अंबानी की भगवान बदरी विशाल में अगाध आस्था है. वे अक्सर यहां आते रहते हैं. बीते मई महीने में भी वे यहां आए थे और गीता पाठ किया था. शनिवार को भी उन्होंने विधिवत पूजा-पाठ किया और बाद में केदारनाथ धाम के लिए रवाना हो गए. इससे पहले बदरीनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी का बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के सदस्यों ने उनका स्वागत किया.
aajtak.in