उत्तराखंड में होने वाले पंचायत चुनावों के मद्देनज़र नेपाल और भारत की सीमाएं कुछ दिनों के लिए बंद रहेंगी. नेपाल के बैतड़ी और डोटी जिलों में स्थित सीमा बिंदु 24 जुलाई और 28 जुलाई को पूरी तरह सील किए जाएंगे. यह फैसला दोनों देशों के प्रशासन ने आपसी सहमति से लिया है ताकि चुनाव के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था या असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके.
कब-कब रहेंगे बंद
नेपाल के बैतड़ी जिले के प्रमुख जिला अधिकारी पुण्य विक्रम पौडेल ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि चुनाव के पहले और बाद की अवधि में भी कुछ विशेष सीमा चौकियों को आंशिक रूप से बंद किया जाएगा. दार्चुला जिले का पुलघाट चेकपॉइंट 21 जुलाई की शाम से लेकर 24 जुलाई की सुबह तक बंद रहेगा. वहीं, बैतड़ी जिले का झूलाघाट चेकपॉइंट 25 जुलाई की शाम से 28 जुलाई की सुबह तक बंद रहेगा.
पौडेल ने बताया कि यह कदम भारत के उत्तराखंड राज्य में 24 और 28 जुलाई को होने वाले पंचायत चुनावों के चलते उठाया गया है. यह निर्णय सीमा क्षेत्र में सुरक्षा सुनिश्चित करने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लिया गया है.
इन हालातों में खोल सकते हैं बॉर्डर
हालांकि, यदि किसी प्रकार की आपात स्थिति उत्पन्न होती है, जैसे चिकित्सीय सहायता या गंभीर आवश्यकताओं की स्थिति में, तो दोनों देशों के संबंधित अधिकारी आपसी समझौते के तहत अस्थायी रूप से सीमा चौकियों को खोल सकते हैं.
यह पहली बार नहीं है जब नेपाल-भारत सीमा को किसी चुनाव या विशेष अवसर पर अस्थायी रूप से बंद किया गया हो. दोनों देशों के बीच अच्छे रिश्तों और सहयोग के तहत इस तरह के फैसले अक्सर लिए जाते हैं.
नेपाल और भारत के लोग वर्षों से खुली सीमा के तहत एक-दूसरे के क्षेत्रों में आवाजाही करते रहे हैं. लेकिन संवेदनशील समय जैसे चुनाव के दौरान, अवांछनीय गतिविधियों को रोकने के लिए यह कदम उठाया जाता है.
aajtak.in