PM ने किया उमिया धाम का उद्घाटन, बोले- हमारे लिए नया नहीं है टूरिज्म

मोदी बोले कि हर संतान की इच्छा रहती है कि वह अपने माता-पिता को हरिद्वार-ऋषिकेश की यात्रा कराए. इस आश्रम से हरिद्वार आने वाले यात्रियों को भरपूर लाभ मिलेगा.

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल)

मोहित ग्रोवर

  • नई दिल्ली/हरिद्वार,
  • 05 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 10:58 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उमिया धाम आश्रम (हरिद्वार) के उद्घाटन समारोह को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया. पीएम ने कहा कि अगर समय होता तो मैं जरूर वहां पर आता. मोदी बोले कि हर संतान की इच्छा रहती है कि वह अपने माता-पिता को हरिद्वार-ऋषिकेश की यात्रा कराए. इस आश्रम से हरिद्वार आने वाले यात्रियों को भरपूर लाभ मिलेगा.

Advertisement

उन्होंने कहा कि भारत में टूरिज्म पुराना है लेकिन विश्व के लिए नई बात है. हमारे चार धाम की यात्रा, ज्योतिर्लिंग की यात्रा पहले से होती आ रही है. मोदी बोले कि जो काम आज की तारीख में होटल कर रहे हैं वो काम पहले धर्मशाला करती थी. उत्तराखंड सरकार और भारत सरकार की ओर से टूरिज्म को बढ़ावा देंगे.

मैंने जो कुछ भी जीवन में पाया है, वो सिर्फ आपके बीच में रहकर पाया है. पहले मैं वॉलेंटियर के रूप में उमिया धाम के लिए काम करता था. उमिया धाम के लोगों ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के कैंपेन में काफी मदद की है. उन्होंने बेटियों के लिए स्कूल, छात्रालय आदि बनाने में मदद की है. हमारा अगला लक्ष्य सभी के घरों में शौचालय बनवाने का है.

बुधवार को किया विरोधियों पर वार

Advertisement

डगमगाती अर्थव्यवस्था पर घिरी सरकार की ओर से जवाब देने का मोर्चा अब खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संभाला. बुधवार को द इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) के गोल्डन जुबली ईयर समारोह में मोदी ने सभी आलोचकों को करारा जवाब दिया और आंकड़ों के साथ वार किया. मोदी ने कहा कि कुछ लोग 'शल्य' प्रवृत्ति के हैं, जिनकी आदत निराशा फैलाने की होती है ऐसे लोगों की पहचान करना काफी जरूरी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement